Battleground Mobile India download : आखिर कार दोस्तों जिस समय का सबको इंतजार था वह घड़ी आ गई है। पिछले साल 2 September 2020 के दिन भारत सरकार ने PUBG मोबाइल को Ban कर दिया था। जिसके कारण कई सारे लोग भारत सरकार से नाखुश थे। और इस बैन के कारण जितने भी लोग यूट्यूब पर गेमिंग चैनल चलाते थे उनका भी कहीं ना कहीं नुकसान हो रहा था। लेकिन अभी कुछ समय पहले ही यह खबर आई थी कि PUBG का एक भारतीय वर्जन निकल कर आएगा। जिसमें भारत सरकार के द्वारा जितने भी नियम बनाए गए हैं उनका पालन होगा।
और अभी कुछ समय पहले ही PUBG का एक नया version आया था लेकिन भारत सरकार ने उसको कई समय से ताल रखा था। जिसकी वजह से वह लांच नहीं हो पा रहा था। लेकिन अभी हाल ही में एक-दो दिन पहले ही PUBG मोबाइल का इंडियन version निकल चुका है। जिसका नाम है Battleground Mobile India.
अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को कैसे डाउनलोड किया जाए तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा। कि कैसे आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डाउनलोड कर सकते हैं, वह भी सिर्फ 1 मिनट के अंदर। तो चलिए अब बिना और वक्त गवाए आपको बता देता हूं। कैसे आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को सिर्फ 1 मिनट के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं।
Table of Contents
Battleground Mobile India Download कैसे करे?

अगर आप Battleground Mobile India download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बैटलग्राउंड इंडिया को 1 मिनट के अंदर डाउनलोडकर पाएंगे।
Step No: 1
सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि अगर आपने प्ले स्टोर में Battleground Mobile India के लिए Pre-register कर रखा है तो उसको unregister कर दें। यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिन्होंने भी Pre-register कर रखा है उनको इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी गए डाउनलोड करने में दिक्कत आ सकती है। तो इसीलिए आप पहले अपनी गेम को unregister कर दे।
Step No: 2

अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को unregister करने के बाद अपना Chrome Browser खोलें और उसमें सर्च करें Battleground Mobile India। आप चाहे तो Battleground Mobile India download link पर क्लिक करके सीधा वेबसाइट के ऊपर जा सकते हैं। लेकिन क्लिक करने से पहले आप इस लेख पूरा पढ़ ले। ताकि आपको सारे Steps समझ आ जाए।
अगर आपने chrome ब्राउजर में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया सर्च किया है तो सबसे ऊपर जो वेबसाइट आएगी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की original वेबसाइट पर क्लिक करें।
Step No: 3

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको हल्का सा नीचे scroll करना है। scroll करते ही आपको Early Access Now! का बटन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका पेज redirect हो जाएगा और आप बेटा टेस्टर बन जाएंगे।
Step No: 4

बेटा टेस्टर बनने के बाद आपको उसी पेज पर एक लिंक दिखाई देगा। जहां पर लिखा होगा Download it on Google Play। उस पर क्लिक करने के बाद आप play store के ऊपर redirect हो जाएंगे। और प्ले स्टोर पर प्ले का बटन दिखाई देगा। जहां पर पहले आपको रजिस्टर का बटन दिखाई दे रहा था अब वहां पर आपको प्ले का बटन दिखाई दे रहा होगा।